सिखों को अमेरिकी सेना में पगड़ी पहनने की अस्थाई छूट

मंगलवार, 15 दिसंबर 2015 (08:48 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी सेना ने सेना में तैनात एक सिख जवान को अस्थाई रूप से धार्मिक रियायत देते हुए उसे दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की अनुमति दे दी है।
         
समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 10 वर्ष पहले कैप्टन सिमरत पाल सिंह (27) को यूएस मिलिट्री एकेडमी में पहले ही दिन अपने बाल और दाढ़ी कटाने पड़े थे। उस समय सेना के जवानों को इसकी इजाजत नहीं थी लेकिन पिछले हफ्ते सेना द्वारा अनुमति मिलने के बाद वह सिर पर पगड़ी पहन सकते हैं और दाढ़ी भी रख सकते हैं।
          
कैप्टन सिंह ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा कि अनुमति मिलने से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं केवल घर पर ही पगड़ी पहनता था और बाहर निकलते समय इसे उतार देता था। मैं दोहरी जिंदगी जी रहा था लेकिन अब मैं दोनों दुनिया में एक सा रह सकूंगा।'
          
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दशकों में यह अपने आप में एक अनूठा मामला है। हालांकि सेना ने यह अनुमति अस्थाई रूप से दी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें