अमेरिकी प्रशासन ने 10 जुलाई को कहा था कि चीन से आयात होने वाले हजारों सामानों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा। यह शुल्क खाद्य पदार्थों, लकड़ी के सामानों, रसायनिक पदार्थों तथा एल्युमीनियम के पदार्थों तक सीमित रहेगा।
बढ़ा हुआ शुल्क हालांकि सार्वजनिक टिप्पणी की एक अवधि समाप्त होने के बाद ही लगाया जाएगा। चीनी सामानों पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत करने से विश्व के 2 बड़े आर्थिक देशों के बीच व्यापारिक टकराव बढ़ सकता है। अमेरिकी सरकार ने जुलाई के शुरू में 34 अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा था। (भाषा)