अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में प्रोफेसर डिक ट्रेसी ने कहा कि हमें बेहद रेगिस्तानी इलाके से घिरे छोटे जलीय स्थानों पर टोड (एक प्रकार के मेंढक) मिले हैं। ये एकदम नई प्रजातियां हैं, जो अन्य प्रजातियों से 6.5 लाख साल से अलग हो गई थीं। 3 नई प्रजातियों के नाम हैं- डिक्सी वैली टोड, रेलरोड वैली टोड और हॉट क्रीक टोड। ये भौगोलिक तौर पर एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं। (भाषा)