उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल : अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच इस हफ्ते के अंत में परमाणु वार्ता होनी है, लेकिन इस बात तो धता बताते हुए बुधवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण किया और यह संभवत: पनडुब्बी से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल है। द. कोरिया के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया गया है और यह मिसाइल 450 किलोमीटर दूर दागी गई थी।
चीन ने भी दिखाई अपनी ताकत : साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने पर चीन ने बीती मंगलवार को विशाल सैन्य परेड निकालकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी। इस दरमियान चीन ने अपने सबसे घातक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-41 को भी पहली बार दुनिया को दिखाया। इस प्रदर्शन के साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोई भी ताकत महान राष्ट्र को हिला नहीं सकती और कोई भी चीन को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता। (सांकेतिक चित्र)