संगठन के कार्यकारी निदेशक एडवर्ड अहमद मिचेल ने कहा कि कुछ अन्य मस्जिदों को भी धमकी भरे ईमेल आए हैं। एक मस्जिद को मिली धमकी मिली है कि ‘मौत तुम्हारा और तुम्हारे जैसों का इंतजार कर रही है।’ बीते 18 फरवरी को नारक्रॉस में उमर बिन अब्दुल अजीज मस्जिद तथा अटलांटा की अल-फारूक मस्जिद और एक अन्य मस्जिद को धमकी दी गई थी। अमेरिकी प्रांत मेरीलैंड की दो मस्जिदों को हाल में धमी दी गई थी और भेजे पत्रों में ‘मुसलमानों की हत्या’की बात की गई थी। (भाषा)