जेपी मॉर्गन ने किया फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का अधिग्रहण
कई बार बेचा और खरीदा गया फर्स्ट रिपब्लिक बैंक
अमेरिका के 14वें बड़े बैंक में लगा ताला
Banking crisis in America : काफी दिनों से नकदी संकट से जूझ रहे अमेरिका (America) के 14वें सबसे बड़े फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस बैंक की संपत्ति का अधिग्रहण जेपी मॉर्गन (JP Morgan) कर रहा है। यह बैंक बीते वर्षों में कई बार बेचा और खरीदा गया। साल 2007 में मेरिल लिंच एंड कंपनी ने 1.8 अरब डॉलर में इसको खरीदा था। इसके बाद 2009 में इसे बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) ने खरीदा।
खबरों के अनुसार, अमेरिका के 14वें सबसे बड़े फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का अधिग्रहण कर लिया गया है। अधिग्रहण के लिए बोली को जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने जीता। जेपी मॉर्गन फर्स्ट रिपब्लिक की संपत्ति का अधिग्रहण करेगा, जिसमें लगभग 173 बिलियन डॉलर के ऋण (लोन) और 30 बिलियन डॉलर की प्रतिभूतियां (सिक्योरिटीज), साथ ही जमा (डिपॉजिट) में 92 बिलियन डॉलर शामिल हैं।
इससे पहले 11 अमेरिकी बैंकों ने 16 मार्च को 30 अरब डॉलर की नई जमा राशि गिरवी रखकर फर्स्ट रिपब्लिक को बचाए रखने की कोशिश की थी, जिसमें जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक और वेल्स फार्गो एंड कंपनी भी शामिल थे। मार्च की शुरुआत में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के गिरने के बाद से ही फर्स्ट रिपब्लिक बैंक संघर्ष कर रहा था। फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने FRB के एसेट्स का बड़ा हिस्सा खरीद लिया है। साथ ही इसके पास बैंक की कुछ देनदारियां भी आ गई हैं। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने एक बयान में कहा, जेपी मॉर्गन के पास फर्स्ट रिपब्लिक के सभी डिपॉजिट, जिसमें सभी अनइंश्योर्ड डिपॉजिट और अधिकांश एसेट्स शामिल हैं, चले जाएंगे।
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को कई बार खरीदा और बेचा गया है। मेरिल लिंच एंड कंपनी ने 2007 में फर्स्ट रिपब्लिक का अधिग्रहण करने के लिए 1.8 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था। इसके बाद इसका स्वामित्व बैंक ऑफ अमेरिका के पास चला गया। 2010 के मध्य में फिर जनरल अटलांटिक और कॉलोनी कैपिटल सहित निवेश फर्मों ने 1.86 बिलियन डॉलर में फर्स्ट रिपब्लिक खरीदा।
Edited By : Chetan Gour