Donald Trump
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को ट्रंप को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया है। सीनेट ने बुधवार को अपनी सुनवाई में ट्रम्प को कांग्रेस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का दोषी नहीं पाया है। सीनेट ने इस ऐतिहासिक मतदान में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति ट्रम्प को पद से नहीं हटाने का निर्णय लिया है। अमेरिकी सीनेट सदस्य पैट्रिक लीह ने ट्रम्प के दोष मुक्त होने को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है।