अमेरिका ने तैनात किए खुफिया बमबर्षक

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (18:20 IST)
टोक्यो। अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में अगले माह होने वाले विंटर ओलंपिक के मद्देनजर उत्तर कोरिया (प्योंगयांग) के आसपास खुफिया बमवर्षक तैनात करने शुरू कर दिए हैं, जिसमें एक अतिरिक्त विमान वाहक और एक नया लड़ाकू जहाज शामिल है। अमेरिकी सेना के अधिकारियों के अनुसार, कदम दैनिक प्रशिक्षण और पूर्व निर्धारित तैयारियों का हिस्सा हैं।
 
वॉशिंगटन के दक्षिण के साथ वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास को पियोंगचांग ओलंपिक तक रोकने को राजी होने के बाद भी ये कदम उठाने पर उत्तर कोरिया ने कहा कि ये अमेरिका का उसकी सोल के साथ शुरू हुई वार्ता को बाधित करने का प्रयास है।
 
असैनिकीकरण क्षेत्र में दोनों कोरियाई देशों के प्रतिनिधित्वों ने आज दूसरे दौर की बातचीत की। वार्ता का उद्देश्य  उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि मंडल का खेलों में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त करना है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख