लंदन। अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने मंगलवार को कहा कि मैनचेस्टर में उनके कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकवादी हमले से वह 'टूट' गईं हैं और इस घटना पर कुछ कहने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं। एरियाना ने हमले के कई घंटों बाद ट्वीट किया, 'मैं टूट गई हूं। दिल की गहराइयों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरे पास शब्द नहीं है।'