अमेरिका ने दी 72 वर्षीय कैदी को मौत की सजा

बुधवार, 3 फ़रवरी 2016 (19:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में बुधवार को एक कैदी को उसके 73वें जन्मदिन से पहले मौत की सजा दी गई। यह एक ऐसा कदम है, जिसकी बहुत से लोगों ने आलोचना की है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि ब्रैंडन जोंस को एक कारागार में जहर का इंजेक्‍शन लगाया गया। इस अफ्रीकी मूल के व्यक्ति ने 36 साल से अधिक का समय सलाखों के पीछे गुजारा। वह एक क्‍लर्क की हत्या के मामले में 1979 से जेल में था।
 
उसके वकीलों ने मौत की सजा की तामील को रोकने के लिए आखिरी समय पर कई अपीलें कीं, लेकिन हर जगह से उनकी अपील खारिज हो गई। यहां तक कि अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय से भी उन्हें मायूसी हाथ लगी। आलोचकों ने इस मामले को ‘दोहरी सजा’ की एक मिसाल करार दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें