इराक से होगी अमेरिकी सैनिकों की वापसी, ट्रंप बना रहे हैं योजना

बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:21 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन इराक से और सैनिक वापस बुलाए जाने की बुधवार को घोषणा कर सकता है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भी और सैनिकों की वापसी की योजना बनाई जा रही है।
ALSO READ: ट्रंप ने लगाया पेंटागन पर आरोप, शीर्ष नेता युद्ध करते रहना चाहते हैं
ये घोषणाएं ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब ट्रंप ने दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की अपनी उम्मीदवारी पेश की है और वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने बीते 4 साल के कार्यकाल में अपने वादे पूरे किए हैं।  इराक में अमेरिका के 5,000 से अधिक सैनिक हैं।  अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी