अमेरिकी विश्वविद्यालय ने श्रीश्री रविशंकर को वैश्विक नागरिकता दूत के तौर पर दी मान्यता

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (14:35 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को अमेरिका के एक प्रख्यात विश्वविद्यालय ने 'वैश्विक नागरिकता दूत' के तौर पर मान्यता दी है। विश्वविद्यालय ने रविशंकर को उनके शांति कार्यों, मानवीय कार्यों, आध्यात्मिक गुरु और वैश्विक अंतरधार्मिक नेता के तौर पर काम करने के लिए यह सम्मान दिया है।
ALSO READ: दिमाग को शांत रखने के लिए 5 योगा टिप्स
सोमवार को जारी एक वक्तव्य के अनुसार 'नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर स्पिरिचुअल्टी, डायलॉग एंड सर्विस' ने रविशंकर को पिछले सप्ताह वैश्विक नागरिकता दूत के तौर पर मान्यता दी। विश्वविद्यालय में कार्यकारी निदेशक और आध्यात्मिक सलाहकार (चैपलेन) अलेक्जेंडर लेवेरिंग कर्न ने कहा कि हम श्रीश्री के आभारी हैं।
 

वैश्विक नागरिकता दूत कार्यक्रम शुरू करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। हम एक प्रसन्नचित्त मानवीय कार्यकर्ता से वार्ता करेंगे और उनसे सीखेंगे। उन्होंने हमारे सर्वोत्तम साझा मानवीय मूल्यों को जीवन में उतारा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी