पुरुषों को रौंदने के पैसे मिलते हैं...

सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (16:45 IST)
ब्राजील की एक भीमकाय मॉडल अपने उद्योग में एक वास्तविक रूप से प्रभावशाली हस्ती हैं। अना लूसिया बोरबोसा छह फुट आठ इंच की लम्बी होने के साथ 200 पाउंड की वजनी भी हैं। तीस वर्षीय बोरबोसा को एक अन्य मॉडल 'अमेजन सिंथिया' की तरह से पुरुषों को रौंदने के लिए तीन सौ डॉलर प्रति घंटा की दर से राशि मिलती है।

शायद आपको आश्चर्य लगे कि ऐसे ग्राहकों की कमी नहीं है जो कि खुशी-खुशी रौंदे जाने के पैसे देने को तैयार रहते हैं। वे कहती हैं कि पुरुष ग्राहक उन्हें उनके ऊपर बैठने, पटकने, गिराने और कुश्ती के दांव दिखाने के पैसे देते हैं। बारक्रॉफ्ट टीवी के साथ बात करते हुए बोरबोसा का कहना था कि मैं पाती हूं कि काम की इस लाइन ने मेरी जिंदगी बदल दी है। और इस तरह से मैं अपने परिवार की देखभाल अच्छी तरह से कर पाती हूं।

वे ब्राजील के ग्रामीण इलाके में पैदा और बड़ी हुई थीं, लेकिन अपनी लंबाई के कारण वे हमेशा ही दुखी रहती थीं और इस कारण से उन्होंने खुद को कभी पसंद नहीं किया। वे भीड़ में अलग दिखाई देती थीं और उनके साथी उन्होंने जिराफ कह कर बुलाती थीं।

कितना कमा लेती है यह मॉडल... पढ़ें अगले पेज पर...

उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात चीत करते हुए कहा कि किशोरावस्था में मैं बास्केटबॉल खेला करती थीं, लेकिन घुटने में चोट लगने के बाद उन्हें महसूस किया कि उनका जीवन निरुद्देश्य है और ‍चिंता हुई कि वे जीवन में क्या करने जा रही हैं? पर एक बार में एक अनजान आदमी के साथ हुई अकस्मात भेंट ने उनके जीवन की दिशा बदल दी। उसने उन्हें अमेजन मॉडलिंग के बारे में बताया। उसने उन्हें बताया कि कुछ लोगों और महिलाओं में यह प्रवृत्ति होती है कि वे असामान्य महिलाओं के प्रति बहुत अधिक आकर्षित होते हैं।      

अब वे एक दिन में दस हजार डॉलर तक कमा लेती हैं और अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए सारी दुनिया घूम चुकी हैं। पर वे कहती हैं कि उनके और उनके ग्राहकों के बीच कुछ भी सेक्सुअल नहीं होता है।

वह कहती हैं कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं उन पर हमला करूं और मारपीट करूं, कुछ चाहते हैं कि मैं उन्हें गले से लगाऊं या अच्छी तरह से दबा दूं। कुछ लोगों को केवल मुझे पैसे ही देने होते हैं। बारक्रॉफ्ट से उनका कहना था कि जब मैंने इस काम की शुरुआत की थी और तब सीख ही रही थी मैंने एक ग्राहक के ऊपर बैठकर उसकी दो पसलियां तोड़ दी थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें