ISIS पर साईबर हमला, वेबसाइट पर लगाया वियाग्रा का पोस्टर..

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (12:21 IST)
पेरिस हमले के तुरंत बाद एक अनाम हैकर ग्रुप ने आईएसआईएस पर हमले की कसम खाई थी। उन्होंने न केवल कहा बल्कि कर भी दिखा दिया। इंटरनेट से आतंकी भर्ती और प्रोपेगंडा में लगी इस्लामिक स्टेट की वेबसाइट पर हैकर्स ने कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा का पोस्टर लगा दिया है। अब यहां क्लिक करने पर ऐड एक ऑनलाइन फार्मेसी से की साइट पर ले जा रहा है जिसमें बिटकॉइन के जरिए पेमेंट की जा सकती है।

ऐड को देखकर लगता है कि हैक करने वाला ग्रुप ही इसे होस्ट कर रहा है। इस ऐड पर क्लिक कर प्रोजैक और वियाग्रा जैसी चीजें खरीदी जा सकती हैं।

इस वेबसाइट के डाउन होने से पहले, यह उन साइट्स में से एक थी जो आईएसआईएस से जुड़ी चीजें कॉपी और शेयर करती थी। इसी तरह और भी वेबसाइट्स को डॉर्क वेब में बदला जा रहा है। सिक्योरिटी ब्लॉगर स्कॉट टर्बन के अनुसार, इन वेबसाइट्स में से अधिकतर अनऑफिशियल लग रही हैं।
 
कुछ ब्लॉगर के अनुसार, आईएसआईएस के कुछ समर्थक इन वेबसाइट्स को डार्क वेब में बदलना चाहते थे क्योंकि इन वेबसाइट्स को ढूंढना और बंद करना मुश्किल होता है। डार्क वेब इंटरनेट पर बने ऐसे पेज हैं जिन्हें पब्लिकली एक्सेस नहीं किया सकता, केवल कुछ गुमनाम टूल्स के जरिए ही इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि बता दें कि पेरिस में हुए हमले के बाद अनॉनिमस ग्रुप ने आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ ऑनलाइन जंग छेड़ दी है। इस ग्रुप के कैंपेन के अंतर्गत स्पैम अटैक और ट्विटर अकाउंट हैक करने जैसे काम भी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें