बेल्जियम में आतंकवाद विरोधी छापे, 12 गिरफ्तार

शनिवार, 18 जून 2016 (14:53 IST)
ब्रसेल्स। बेल्जियम में एक मामले को लेकर समूचे देश में पूरी रात आतंकवाद विरोधी कई छापे मारे गए और इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
बेल्जियम में अभियोजन पक्ष ने शनिवार को बताया कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप जरूरी था। उन्होंने एक बयान में बताया कि यह छापेमारी ब्रसेल्स, फ्लैंडर्स और वैलोनिया में 16 जगहों पर की गई। 
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान अब तक कोई हथियार या गोला-बारूद बरामद नहीं किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें