फोर्स टच : आईफोन 6 के इस फीचर को '3डी टच डिस्प्ले' भी कहा जा सकता है, क्योंकि तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है। यह फीचर एपल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिसस इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे।