एपल के सीईओ ने दान के लिए खोला खजाना

शनिवार, 28 मार्च 2015 (12:42 IST)
दुनिया के सबसे महंगे कप्यूटर-लेप्टॉप बेचने वाली कंपनियों में से एक ऐपल के सीईओ टिम कुक ने करोड़ों डॉलर दान करने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया।  
फॉर्च्यून मैगजीन के अनुसार, कुक अपनी 785 मिलियन डॉलर की संपत्ति का कुछ हिस्सा अपने 10 साल के भतीजे की कॉलेज एजुकेशन के लिए खर्च करेंगे और बाकी सारी संपत्ति को परोपकार से जुड़े कामों में लगाएंगे।

कुक कहते हैं, 'आपको नदी के अंदर का वह पत्थर होना चाहिए, जो बदलाव की लहर पैदा करे।' एक अनुमान के मुताबिक, कुक की नेटवर्थ ऐपल के उनके शेयरों पर आधारित है, जो 120 मिलियन डॉलर के करीब है। उनके पास 665 मिलियन डॉलर के अधिकृत रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक्स भी हैं। 
 
54 वर्षीय कुक ने एक इंटरव्यू में कहा कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों द्वारा अपनी संपत्ति दान में देने की बढ़ती प्रवृत्ति ने उन्हें भी इस बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। वे बदलाव की आशा में ऐसा कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें