पेरिस। पेरिस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने वाली फ्रांस की प्रसिद्ध व्यंग पत्रिका चार्ली हेब्दो के पुराने कार्यालय के नजदीक शुक्रवार को एक हमलावर ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अब तक एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उसके आस-पास के क्षेत्रों में ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2015 को प्रसिद्ध साप्ताहिक व्यंग पत्रिका चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे।