attack on hindu minister in Pakistan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नई नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने हिंदू नेता और राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी पर हमला किया है। हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी शनिवार को थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर मौजूद निजी जानकारी के अनुसार, कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से संबंध रखते हैं और 2018 में पीएमएल-एन से पहली बार संसद के सदस्य चुने गए थे। 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह 2024 में फिर निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया।