मेयर लिब्बी स्काफ ने कहा कि अल्मेडा काउंटी की जिला अटॉर्नी नैन्सी ई ओ' मेली ने इसके लिए आपराधिक जांच शुरू की है और जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्काफ ने बताया कि 7 पीड़ित परिवारों को अधिसूचित कर लिया गया है और अधिकारी जल्द ही हताहतों के नाम जारी करेंगे। आग शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक शो के दौरान 'घोस्ट शिप' पर लगी। यहां कई कलाकार आए हुए थे।