बगदाद में 3 बम विस्‍फोट, 17 लोगों की मौत

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (23:20 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में शिया बहुल जिलों में तीन बम धमाके हुए जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और चिकित्सीय सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस और चिकित्सीय सूत्रों ने बताया कि पूर्वी बगदाद में अल-जदीदा इलाके के एक बाजार में एक आत्मघाती हमलावर ने अपने शरीर से बंधे हुए बम में विस्फोट करके अपने आपको उड़ा लिया जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं पश्चिमी बगदाद में बाया इलाके के एक बाजार में हुए एक अन्य आत्मघाती हमले में छ: लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।
 
एक अन्य घटना में पश्चिमी बगदाद के अल-राधवानिया में सड़क किनारे चरवाहों और व्यापारियों के एक समूह के पास हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन वक्तव्य जारी कर बगदाद के अल-जदीदा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन उसने अपने वक्तव्य में दो अन्य विस्फोटों का जिक्र नहीं किया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें