न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि संभावित नेताओं और राजनीतिज्ञों को लोगों को नहीं बांटना चाहिए और उनकी नस्लभेदी टिप्पणियां स्तब्धकारी हैं। बान की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अतिवादी फिकरेबाजी की ढंकी-छिपी आलोचनी कही जा सकती है।
बान ने बुधवार को यहां प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्नातक कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीरिया में और दूसरी जगहों पर युद्ध अपराधों को लेकर चिंतित हैं। हम नस्लभेद और नफरत से स्तब्ध हैं, खासकर जब राजनीतिज्ञ और भावी नेता ऐसा करते हैं। उनका फर्ज लोगों में एकता लाना है न कि उन्हें बांटना।