उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध नाकाम

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (12:25 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक पैनल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र उत्तर कोरिया पर पिछले दशक में कई प्रतिबंध लगाने के बावजूद उसे परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को जारी रखने से रोकने में नाकाम रहा है।
 
विशेषज्ञों ने एक गोपनीय रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की मौजूदा प्रतिबंध व्यवस्था के प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
 
पैनल ने ऐसे समय पर यह बात कही है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के चौथे परमाणु परीक्षण और एक रॉकेट प्रक्षेपण पर उसे दंडित करने के लिए नए प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। रॉकेट प्रक्षेपण को विश्व गुप्त रूप से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के रूप में देख रहा है।
 
विशेषज्ञों ने कहा, 'ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया को उसकी परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं के विस्तार से रोक नहीं पाए हैं।'
 
उत्तर कोरिया ने 2006 में पहली बार परमाणु उपकरण परीक्षण किया था जिसके बाद सुरक्षा परिषद ने उस पर प्रतिबंधों के चार सेट लगाए थे, लेकिन पैनल ने कहा कि उसने पाया कि देश ने इस बात के कोई संकेत नहीं दिए कि वह परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को रोकना चाहता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें