गत 15 जनवरी को पंजाब खाद्य प्राधिकरण (पीएफए) ने अजीनोमोटो को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताकर इसकी बिक्री पर रोक लगा दी थी। पीएफए के अनुसार इस नमक में स्वाद बढ़ाने के लिए मोनो सोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) होता है, जिसके कारण दमा, सिर दर्द और यहां तक कि ब्रेन हैमेरेज तक हो सकता है। अजीनोमोटो के नियमित इस्तेमाल से उच्च रक्तचाप, ऑटिज्म, हार्मोन संबंधी असंतुलन, मिर्गी, एलर्जी, दमा, कैंसर आदि जैसे रोग हो सकते हैं।