चीन के दोस्त पाकिस्तान ने TikTok को Ban करके दिया बड़ा झटका

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (20:42 IST)
इस्लामाबाद। भारत द्वारा बैन करने के बाद चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) को चीन के दोस्त पाकिस्तान (Pakistan ने बैन (Ban करके बड़ा झटका दिया है। चीन हमेशा भारत की नकल करते आया लेकिन उसने टिकटॉक पर लंबे समय बाद प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने शुक्रवार को चीनी ऐप ब्लॉक कर दिया है।  
 
जियो टीवी (geo.tv) की खबर के अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने यह प्रतिबंध अवैध ऑनलाइन सामग्री के सक्रिय मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास के निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया है।
 
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के मुताबिक टिकटॉक ऐप  निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने में एप विफल रही, इसलिए पाकिस्तान में उस पर प्रति‍बंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

प्राधिकरण ने यह भी कहा कि फिलहाल हमने टिकटॉक से बातचीत करने के दरवाजे खुले रखे हैं। हम प्रतिबंध के फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं बशर्ते वह टिकटॉक पर चल रहे अनैतिक और अश्लील कंटेट को लेकर कदम उठाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी