घने जंगलों में मुसीबतों का सामना करेंगे बराक ओबामा!

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (12:43 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही जंगल में मुश्किल हालातों का सामना करते नजर आएंगे। वे घने जंगल से अकेले बच निकलने के तरीके बताते नजर आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मशहूर सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स भी होंगे, जिनका शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ दुनिया भर में प्रसिद्ध है। 
दरअसल, बेयर ग्रिल्स के ही दूसरे शो 'रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में बराक ओबामा अलास्का के बर्फीले जंगलों में दौड़ेंगे, ट्रैकिंग करते और मुश्किल हालातों से निपटेंगे। ग्रिल्स उन्हें सर्वाइवल का क्रैश कोर्स भी कराएंगे। खबरों के अनुसार यह शो साल के अंत में रिलीज होगा। अमेरिकन फुटबॉलर ड्रीयू ब्रीस, हॉलीवुड एक्टर चैनिंग टैटम इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। 
 
पर्यावरण बचाने का संदेश युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ओबामा ने यह नया रास्ता चुना है। लोगों ने जब व्हाइट हाउस से पूछा कि क्या ओबामा भी प्लेन से जंप लगाकर उतरेंगे, शो के दौरान शिकार करेंगे या फिर चींटियां और कीड़े खाएंगे? व्हाइट हाउस से तो जवाब नहीं मिला।  शो से जुड़ी टीम के मुताबिक शायद ओबामा ऐसा न करें क्योंकि सीक्रेट सर्विस टीम उन्हें ऐसा नहीं करने देगी। 
 
ओबामा दुनिया के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो किसी भी टीवी शो खासकर एडवेंचर या सर्वाइवल शो का हिस्सा बनेंगे। सोमवार को ओबामा अलास्का के लिए रवाना हुए। विशेष विमान एयरफोर्स वन से उनके स्टाफ ने इसकी पुष्टि की। हालांकि उनकी अलास्का यात्रा मुख्यतौर पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण संबंधी एजेंडे से जुड़ी है, लेकिन इसी दौरान ओबामा और बेयर मिलेंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें