ओबामा ने कुंदुज की ‘दुखद घटना’ पर संवेदना प्रकट की

रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (12:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगान शहर कुंदुज के एक अस्पताल पर संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले पर गहरी संवेदना प्रकट की और घटना की गहन जांच का वादा किया। इस हवाई हमले में 19 लोगों की मृत्यु हो गई थी।


व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि अमेरिकी लोगों की तरफ से मैं कुंदुज के डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स अस्पताल में हुई दुखद घटना में मारे गए तथा घायल चिकित्सा पेशवेरों और अन्य आम लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

ओबामा ने कहा है कि रक्षा विभाग ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और हम लोग घटना के दौरान की परिस्थितियों के बारे में कुछ भी निश्चित रूप से कहने के बजाय जांच के निष्कर्षों की प्रतीक्षा करेंगे।

यह घटना शनिवार तड़के हुई थी जिसमें पूरी इमारत लपटों से घिर गई थी। इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हो गए थे। मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स (डॉक्टर्स विदआउट हॉस्पिटल्स) ने तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उसके कर्मचारी स्तब्ध दिखाई दे रहे हैं।

एमएसएफ ने कहा कि हवाई हमला अस्पताल की प्रमुख इमारत पर हुआ जिसमें सघन चिकित्सा कक्ष और आपातकालीन कक्ष हैं। हालांकि आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं।

ओबामा ने कहा कि मैंने रक्षा विभाग से कहा है कि वह मुझे जांच से जुड़ी जानकारी दे और मैं तथ्यों और परिस्थितियों के पूरे विवरण की अपेक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि मिशेल और मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस घटना से प्रभावित हुए नागरिकों, उनके परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें