खून से रंगे हैं असद, रूस और ईरान के हाथ : ओबामा

शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (10:59 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया के अलेप्पो में बड़े पैमाने पर हुई हत्याओं के जिम्मेदार बशर अल असद का शासन, ईरान और रूस हैं और जब तक सीरिया पर सैन्य नियंत्रण नहीं होता तब तक इस युद्ध को रोकने के लिए वॉशिंगटन कुछ नहीं कर सकता।
 
न्होंने असद को चेतावनी देते हुए कहा कि जनसंहार के बल पर वे अपनी वैधता स्थापित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को वर्षांत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय जब हम बात कर रहे हैं, पूरा विश्व सीरिया शासन और उसके रूसी तथा ईरानी सहयोगियों द्वारा अलेप्पो शहर में किए जा रहे भीषण हमलों के खिलाफ खौफ में लिपटा हुआ और एकजुट है।
 
उन्होंने कहा कि इस खून-खराबे और अत्याचार के जिम्मेदार वही हैं। ओबामा ने संवाददाताओं के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद से पूछा कि अमेरिका ने इस विवाद के हल के लिए पर्याप्त काम किया है या नहीं?
 
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां बहुत कुछ भयावह हो रहा है। चूंकि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं इसलिए मुझे जिम्मेदारी महसूस होती है। मैं सोचता हूं कि जिंदगियां बचाने, कुछ बदलाव लाने और कुछ बच्चों को इन हालात से बाहर निकालने के लिए मैं क्या कर सकता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें