टोरंटो। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तकनीक में तेजी के साथ हो रहे बदलावों के प्रति चेतावनी देते हुए कहा है कि सीमाओं को बंद करने से रोजगार के अवसर पैदा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि विनिर्माण जैसे उद्योगों में जो तेजी से बदलाव आ रहा है, वह है ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस।
ओबामा ने कहा कि सरकारों के लिए तेज गति से हो रहे बदलाव के साथ कदमताल करना मुश्किल है। अगले 25 वर्षों में विकसित अर्थव्यवस्थाओं को इस तथ्य का सामना करना होगा कि अधिक वेतन वाली नौकरियां अब नहीं रहेंगी, जैसा कि परंपरागत तरीके से होता आया है।
उन्होंने कहा कि कारखाने खाली होंगे, क्योंकि वे सब रोबोट और कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से चलेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इस तरह का सिस्टम है जिसमें कृत्रिम रूप से सोचने, समझने एवं सीखने की क्षमता विकसित की जाती है, जो व्यवहार और प्रतिक्रिया देने में दक्ष हो और जो मानव से भी बेहतर हो। (भाषा)