बारबरा और जेना बुश ने ओबामा की बेटियों को लिखा भावुक पत्र

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (16:35 IST)
ह्यूस्टन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की जुड़वां बेटियों बारबरा बुश और जेना बुश हेगर ने निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों साशा और मालिया ओबामा को भावुक पत्र लिखा है। बुश बहनों ने ओबामा बहनों को पत्र में लिखा कि हमने आपको सम्मानजनक ढंग से और सुगमता से लड़कियों से प्रभावशाली महिला बनते देखा। 

 
उन्होंने लिखा कि अब आप एक विशिष्ट क्लब (पूर्व राष्ट्रपतियों के बच्चों के क्लब) में शामिल होने जा रही हैं... जिसको पाने की आपने कभी इच्छा नहीं की होगी और जिसके लिए कोई दिशा-निर्देश भी नहीं होगा लेकिन आगे जिंदगी में आपके पास करने को बहुत कुछ है।
 
'टाइम मैग्जीन' में गुरुवार को प्रकाशित हुए इस पत्र में बुश बहनों ने लिखा कि अब आप अपने मशहूर माता-पाता की छाया से निकलकर अपनी एक कहानी लिखेंगी... जो आपके साथ रह जाएगा वह है आपके पिछले 8 वर्षों का अनुभव। उन्होंने लिखा कि पिछले 8 वर्षों में आपने बहुत कुछ किया... बहुत कुछ देखा है। 
 
बुश बहनों ने पत्र में 15 वर्षीय साशा और 18 वर्षीय मालिया से कहा कि उनके पास अभी आगे बहुत कुछ करने को है लेकिन साथ ही उन्हें बीते 8 वर्षों के अनुभव को दिल के करीब रखना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें