ह्यूस्टन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की जुड़वां बेटियों बारबरा बुश और जेना बुश हेगर ने निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों साशा और मालिया ओबामा को भावुक पत्र लिखा है। बुश बहनों ने ओबामा बहनों को पत्र में लिखा कि हमने आपको सम्मानजनक ढंग से और सुगमता से लड़कियों से प्रभावशाली महिला बनते देखा।