न्यूयॉर्क। अमेरिका में रहने वाली एलिसन मिड्स्टोक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन बचपन में एक ऐसी बीमारी का शिकार हो गईं और उनका चेहरा इतना बिगड़ गया वे मॉडल बनने के लायक ही नहीं समझी जा सकती थीं। लेकिन एलिसन मायूस नहीं हुईं और उन्होंने अपने चेहरे की 100 से ज्यादा बार रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करवा डाली ताकि वे अपने मॉडलिंग के सपने को साकार कर सकें। अब उनका सपना साकार हो गया है कि वे अपने फोटो शूट से हजारों लोगों को प्रेरित कर रही हैं।
एक मॉडल बनने के बाद एलिसन ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जब पांच साल की थी तो मैंने खुद को शीशे में देखा और अपनी मां से पूछा कि मैं इतनी खराब क्यों दिखती हूं। उनकी मां ने कहा, मैं ट्रीचर कोलिन्स नाम के सिन्ड्रोम से पीड़ित हूं और मेरा फेस ठीक से विकसित नहीं हो सका।
वर्ष 2010 में हुई पहली सर्जरी के बाद मुझमें थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ा और लगातार प्रयास से आज मैं पूरी तरह ठीक हूं। लेकिन वे पैदा होने के बाद सुन नहीं पाती थीं और पांच वर्ष की होने पर उन्होंने अपने परिजनों से बात करना शुरू किया था। हालांकि डॉक्टरों का मानना था कि वे कभी भी बोल नहीं सकेंगी। लेकिन बीमारी के कारण उनका ज्यादातर समय अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ बीता, इसलिए उन्हें लगता है कि उनका लालन पालन अस्पताल में ही हुआ है।