बेनजीर को दी थी रैली में न जाने की सलाह

रविवार, 2 अगस्त 2015 (10:38 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के सुरक्षा अधिकारी ने आतंकवाद रोधी अदालत को बताया कि देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने वर्ष 2007 में बेनजीर को उनकी हत्या से कुछ घंटे पहले लियाकत बाग में एक जन सभा में नहीं जाने की सलाह दी थी।

रावलपिंडी में आतंकवाद रोधी अदालत में हाल ही में अपना बयान दर्ज कराते हुए तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्त मेजर इम्तियाज हुसैन ने कहा कि आईएसआई महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम ताज और मेजर जनरल एहसान ने वर्ष 2007 में 26 और 27 दिसंबर के बीच की रात बेनजीर से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा के बारे में चर्चा की थी।

उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल ताज और मेजर जनरल एहसान ने पूर्व प्रधानमंत्री को लियाकत बाग रैली को संबोधित नहीं करने की सलाह दी थी।

हुसैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने मुझे बताया था कि खुफिया एजेंसियों, आईएसआई प्रमुख और मेजर जनरल एहसान ने उनकी जान पर खतरे को लेकर उन्हें बताया है।

हुसैन ने पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ को बताया कि सेना को विभिन्न सूत्रों से सूचना मिली थी कि आत्मघाती हमलावर रावलपिंडी में प्रवेश कर चुके हैं और वे जन सभा के दौरान बेनजीर की हत्या कर सकते हैं।

हुसैन पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में अभियोजक पक्ष के गवाह हैं। उनकी 16 अक्टूबर 2007 को बेनजीर भुट्टो के सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनाती की गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें