आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस-इसराइल के बीच सहमति

बुधवार, 23 दिसंबर 2015 (12:03 IST)
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन और इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मध्य-पूर्व के देशों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर सहमति जताई है।

क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पुतिन और नेतान्याहू ने मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में एक-दूसरे को सहायता करने पर हामी भरी। बातचीत के दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच सीरिया संकट पर भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि रूस ने खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सीरिया में व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें