नेतन्याहू बोले, गाजा के साथ संघर्षविराम समझौता अभी पूरा नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (09:55 IST)
Israel Hamas Conflict: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्षविराम समझौता (ceasefire agreement) अभी पूरा नहीं हुआ है तथा इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है।
 
अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी : नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी, जो गाजा में 15 महीने से बनी हुई युद्ध की विनाशकारी स्थिति को थामेगा और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा। इस संघर्ष ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है और दुनियाभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं।ALSO READ: इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे
 
फिलीस्तीनियों ने खुशी मनाई : समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फिलीस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा कि इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता।ALSO READ: Lebanon के ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे नेतन्याहू, इजराइल का बड़ा बयान
 
हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला किया था : हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किए जिसमें फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया।ALSO READ: गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका
 
नेतन्याहू बाद में बयान जारी करेंगे : नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वे कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं? नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि वे समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे। समझौते के विवरण को इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है। कतर की राजधानी दोहा में समझौते के लिए कई सप्ताह से वार्ताएं हो रही थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी