परियोजना की अगुवाई कर रहे साझीदारों ने एक बयान में कहा है कि तस्वीर में बेरेशीट अंतरिक्ष यान की पृष्ठभूमि में पृथ्वी ग्रह नजर आ रहा है। यह अंतरिक्ष यान इसराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है।
एनजीओ स्पेसेल और सरकारी स्वामित्व वाली इसराइल एयरोस्पेस इंड्रस्टीज ने साथ मिल कर मानवरहित अंतरिक्ष यान बनाया है जिसे 22 फरवरी को रवाना किया गया था। अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन ने ही चंद्रमा पर यह सफलता हासिल की है। (भाषा)