भोपाल गैस कांड में आया नया मोड़

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (14:29 IST)
1984 भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी माने जाने वाले वॉरेन एंडरसन के पिछले महीन निधन के बाद मामला रफा-दफा होता नजर आ रहा था। हाल ही में गैस कांड के पीड़ितों द्वारा यूएस उच्च कोर्ट में अपील के साथ मामला फिर से हाइलाइट होने की कगार पर खड़ा है।

दरअसल, यूएस की यूनियन कारबाईड कॉर्पोरेशन (यूसीपी) पर भोपाल गैस के पीड़ितों ने गैस प्लांट में वेस्ट मटेरियल के निर्माण एवं बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का मानना है कि यूनियन कारबाईड कॉर्पोरेशन (यूसीपी) भोपाल प्लांट के डिजाइनिंग एवं निर्माण में पूरी तरह से सक्रिय था।

इसमें अपशिष्ट निपटान प्रणाली के निर्माण में भी कंपनी की अहम भूमिका रही थी। इसकी वजह से बाद में शहर में प्रदूषण फैला और हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें