Big relief to Pakistan's economy : आईएमएफ (IMF) ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की विदेशी ऋण आवश्यकताओं को घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है। बहुपक्षीय एजेंसी ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan's economy) को बड़ी राहत देते हुए इसमें 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर की कटौती की है। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की एक रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार वॉशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता ने सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर केवल 2 प्रतिशत कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने 15 नवंबर को पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ 2 सप्ताह की लंबी बातचीत पूरी की। इसके बाद एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते की घोषणा हुई जिसके तहत पहले से सहमत 3 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की दूसरी किस्त के रूप में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर जारी किए जाएंगे।