अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सोमालिया में अमेरिका द्वारा नामित आईएसआईएस सरगना बिलाल अल-सुदानी अपने करीब 10 सहयोगियों के साथ अभियान में मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रीका में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।