बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, AIIMS में भर्ती
बुधवार, 16 जनवरी 2019 (22:15 IST)
नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है। शाह को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है। शाह ने खुद ट्वीट कर स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है।
शाह ने ट्वीट किया- 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'
खबरों के अनुसार, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शाह को एम्स ले जाया गया था, जहां उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।