पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने दावा किया कि बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 340 बंधकों को बचाया लिया गया। घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया।