चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने स्थानीय अधिकारियों तथा चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जियांगबेई जिले के निंगबो शहर में एक फैक्ट्री में स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे विस्फोट हुआ जिसमें कुछ इमारतें ध्वस्त हो गई। इसमें कई लोग हताहत हुए हैं। दमकल विभाग ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।