काबुल में विस्फोट, 4 की मौत, 16 घायल

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (12:39 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को काबुल यूनिवर्सिटी के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि काबुल में आज हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने फेसबुक पर लिखा कि विस्फोट में यूनिवर्सिटी के पश्चिमी गेट को निशाना बनाया गया।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ जब मास्टर डिग्री परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्र इकट्टा हुए थे। घायलों में एक लड़की भी शामिल है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सांकेतिक फोटो

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी