पेशावर में विस्फोट, 11 लोगों की मौत

मंगलवार, 19 जनवरी 2016 (15:49 IST)
पाकिस्तान की खैबर एजेंसी के पेशावर के कारखानो बाजार की चेकपोस्ट पर मंगलवार को एक आत्मघाती हमले में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। मरने वालों में अधिकतर खैबर खासदार फोर्स के लोग शामिल हैं।

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पेशावर के हैदराबाद मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों तथा घायलों की संख्या की पुष्टि की है और मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। मृतकों में एक बच्चा और चार सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोटक मोटर साइकिल में लगाया गया था। सूत्रों के अनुसार विस्फोट में टीवी पत्रकार महबूब शाह अफरीदी की भी मौत हो गई। विस्फोट खासदार फोर्स की गाड़ी को लक्ष्य कर किया गया जिसमें सहायक लाइन अफसर नवाबशाह तथा कबाइली जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष महबूब शाह सवार थे। विस्फोट खैबर एजेंसी के जमरूद क्षेत्र में कारखानो के निकट किया गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें