स्थानीय मीडिया के अनुसार विस्फोट भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे चिमय में 'ली चलोन' नामक स्पोर्ट्स सेंटर में हुआ। विस्फोट के कारण स्पोर्ट्स सेंटर की इमारत का एक हिस्सा नष्ट हो गया। गौरतलब है कि पेरिस और ब्रुसेल्स में आतंकवादी हमलों के बाद पूरे यूरोप में हाई अलर्ट घोषित है। (भाषा)