थाईलैंड में गुरुवार को हुए सीरियल बम धमाकों में एक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
ये धमाके थाईलैंड के तीन मुस्लिम बहुल प्रांतों में से एक पट्टनी में हु्ए। पट्टनी के यरिंग जिले में एक-एक कर 10 धमाके हुए। इनमें से दो केश डिस्पेंसिंग मशीन के पास हुए।