न्यूजर्सी में मिला भारतीय-अमेरिकी का शव

न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 29 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी युवक का शव मिला, जिसे परिवार वालों ने 'निजी मुद्दा' बताया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ट्वीट किया कि यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 'मैसाचुसेट्स में मृतक के पिता से बात की है। उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया है।' फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 
सूत्रों का कहना है कि मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है और मेडिकल परीक्षक घटना की जांच कर रहे हैं। वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने मृतक के परिवार से संपर्क किया था।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें