Body of Israeli hostage recovered: इजराइली सैनिकों (The Israeli soldiers) ने दक्षिण गाजा में एक भूमिगत सुरंग से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना यह पता लगा रही है कि उसके पास मिला दूसरा शव कहीं उसके बेटे का तो नहीं है? इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर बातचीत के बीच यूसुफ अलजायदनी का शव मिला है।
बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'होस्टाज फैमिलीज फोरम' ने कहा कि 19 बच्चों के पिता अलजायदनी ने 17 साल तक किबुत्ज होलिट के डेयरी फार्म में काम किया। अलजायदनी के किशोर बच्चों बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में 1 सप्ताह के युद्धविराम समझौते के तहत लगभग 100 बंधकों के साथ रिहा किया गया था।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते के 'बहुत करीब' पहुंच गए हैं। ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस महीने के अंत में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को सत्ता सौंपने से पहले समझौता हो सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अलजायदनी की मौत की खबर पर दु:ख व्यक्त किया।(भाषा)