Asaram News : आसाराम को उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने से शाहजहांपुर में यौन उत्पीड़न पीड़िता का परिवार खफा है। पीड़िता के पिता ने आशंका व्यक्त की है कि तथाकथित संत और अनुयायी परिवार के खिलाफ षडयंत्र रच सकते हैं। यौन उत्पीड़न मामले में पीडिता के पिता का कहना है कि आसाराम को जमानत गलत दी गई है। अब इसको बाहर निकाल दिया गया है, तो यह बाहर आकर उपद्रव करेगा। जेल से बाहर आते ही हमारे ऊपर हमले करवा सकता है। उच्चतम न्यायालय से आसाराम को 31 मार्च तक की अंतरिम जमानत मिली है। इसके साथ ही आसाराम को निर्देश है कि वह अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे।
पीडिता के पिता का कहना है कि जेल से बाहर आते ही आसाराम अपने समर्थकों को हमारे खिलाफ भड़काएगा और हमारे ऊपर हमले करवा सकता है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आसाराम को जेल में वीआईपी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। परिवार की अपील है कि आसाराम को जमानत नहीं दी जाए। जेल कस्टडी में ही आसाराम का इलाज करवाया जाए। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour