उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने हाल ही में ट्रूडो के साथ हुई एक बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि अगर कनाडा आक्रामक टैरिफ को संभाल नहीं सकता है, तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। ट्रूडो के कनाडाई पीएम पद से हटने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर अपना प्रस्ताव दोहराया। ALSO READ: ट्रूडो का इस्तीफा, क्या कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने में सफल होंगे ट्रंप?Girl, youre not the governor of Canada anymore, so doesnt matter what you say
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025