सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बोको हराम सरगना शेकू होने का दावा करने वाले शख्स ने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि तुमने यह खबर चलाई और अपने मीडिया संस्थानों में दिखाया कि तुमने मुझे घायल कर दिया और मार दिया। मैं यहां हूं। मैं तब तक नहीं मरूंगा, जब तक मेरा समय नहीं आ जाता। 40 मिनट के वीडियो में शेकू ने अरबी और हौसा भाषा में अपनी बात रखी।